नई दिल्ली, फरवरी 3 -- मौसम के बदलते चक्र की वजह से कभी आसमान से बारिश होती है, तो कभी बर्फबारी। वहीं आसमान से गिरी ओस की बूंदे भी पत्तियों पर नजर आ जाती है। लेकिन ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य के साओ थॉम दास लेट्रास शहर में जो हुआ, उसने लोगों को डर और हैरानी में डाल दिया। यहां आसमान से पानी या ओले नहीं बल्कि सैकड़ों मकड़ियां बरसने लगीं।आसमान से गिरती मकड़ियों को देख लोग दंग स्थानीय लोगों ने जब आसमान से मकड़ियों को गिरते हुए देखा, तो पहले तो उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। यह नजारा किसी हॉरर फिल्म जैसा लग रहा था। लोगों ने अपने मोबाइल से इस विचित्र घटना के वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।वैज्ञानिकों ने क्या बताई वजह इस रहस्यमयी घटना को लेकर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह कोई चमत्कार या डरावनी घटना नहीं, बल्...