नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा ने भारत में भी लोगों के बीच में रोष उत्पन्न किया है। पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव के कारण यह रोष बंगाल में और भी ज्यादा बढ़कर सामने आ रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही इन घटनाओं की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इन निर्मम हत्याओं के लिए जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ा से कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "इन लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए, जो यह सदियों तक याद रखें। ठीक वैसे ही जैसे इजरायल ने गाजा को सबक सिखाया है। इन्हें वैसा ही सबक सिखाया जाना चाहिए जैसा हमने ऑपरेशन सिंदूर के ...