नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की है कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को उचित सुविधाएं दी जानी चाहिए। केजरीवाल नेशुक्रवार को राहत शिविर का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बाढ जैसे हालात बने हुए हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि जैसे अफगानिस्तान में आए भूकंप के लिए मोदी सरकार ने राहत भेजी, वैसे ही राहत उत्तर भारत के राज्यों के लिए भी भेजी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यमुना के तट पर रहने वाले लोग घर खाली करके राहत शिविरों में रहने आये हैं जहां पर उन लोगों को कई प्रकार की समस्याएं आ रही है...