नई दिल्ली, फरवरी 2 -- सर्च इंजन कंपनी Google का Bard AI चैटबॉट अब एक और नया फीचर लेकर आया है और अब यूजर्स को इमेज जेनरेट करने का विकल्प मिल रहा है। यानी यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ अब जैसी चाहें वैसी फोटो बना पाएंगे। नए टूल के साथ ChatGPT Plus जैसे विकल्पों को कड़ी टक्कर मिलेगी। बड़ी बात यह है कि गूगल का टूल एकदम फ्री है। ज्यादा इमेज जेनरेशन टूल्स के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ता है  लेकिन  गूगल का टूल फ्री है। ऐसे में आप भी आसानी से bard.google.com पर जाकर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते  हैं। हालांकि, अभी केवल सिंपल फोटोज की इस टूल के जरिए क्रिएट किए जा सकते हैं और धीरे-धीरे इस टूल को बेहतर किया जाएगा।  यह भी पढ़ें: गूगल की ChatGPT को सीधी टक्कर, Bard के साथ फ्री में दे रही है AI का मजा ChatGPT Plus को टक्कर देने की  कोशिश

आर्टिफीशियल...