कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा। नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम चरण में ले आया है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोग ने इस बार उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा आबादी के आधार पर निर्धारित कर दी है। आयोग के इस फैसले से नगर परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल गए हैं कि वे कितनी राशि तक चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेंगे। इसको लेकर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही जिले में निकाय चुनाव कराये जाएंगे। नगर परिषद क्षेत्रों में जहां की आबादी एक लाख से अधिक है, वहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिकतम 10 लाख रुपये तक चुनावी खर्च कर सकेंगे। वहीं जिन नगर परिषद क्षेत्...