नई दिल्ली, फरवरी 16 -- जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स ने बीते एक साल में अपना जलवा दिखाया है और ChatGPT सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने अब एक और कमाल का टूल Sora नाम से पेश किया है। अब तक टेक्स्ट की मदद से फोटोज जेनरेट करने वाले कई टूल आए हैं लेकिन नया टूल यूजर की मांग पर वीडियो बना देगा।  गूगल और मेटा जैसे बड़े टेक ब्रैंड्स की ओर से भी ऐसी टेक्नोलॉजी देखने को मिली है लेकिन वीडियो क्वॉलिटी के मामले में OpenAI के Sora टूल ने बाकियों को पीछे छोड़ दिया है। OpenAI के CEO सैम आल्टमैन ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर यूजर्स की मांग पर भी कई AI जेनरेटेड वीडियोज शेयर किए।  यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! गूगल का 'जादुई' ऐप Gemini अब भारत में उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड अभी करना होगा पब्लिक लॉन्च...