नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद सियासत में बयानों की गर्मी बढ़ गई है। विकाशशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले पर तीखा बयान देते हुए कहा, "वे अब उसी बिहार के नतीजे भुगत रहे हैं, जो उन्होंने खुद बनाया है।" सहनी ने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार है, इसलिए जांच की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। उन्होंने तंज कसा कि जनता अब बदलाव के मूड में है और "महागठबंधन की लहर चल रही है, लोग सत्ता से उन्हें उखाड़ फेंक रहे हैं।"पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे ऊंचा आं...