नई दिल्ली, मई 17 -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को एक कार्यक्रम में भारत के ऑपरेशन 'सिंदूर' की तुलना अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाली कार्रवाई से की। उन्होंने कहा कि भारत ने जो किया, वह अब दुनिया की जानकारी में है और यह आतंकवाद के खिलाफ एक नया वैश्विक मानक स्थापित करता है। बिना ओसामा बिन लादेन का नाम लिए धनखड़ ने कहा, "11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमलों के बाद 2 मई 2011 को एक वैश्विक आतंकी को अमेरिका ने उसी देश में जाकर खत्म कर दिया, जिसने उसे पनाह दी थी। भारत ने भी वैसा ही किया है।"हमले सटीक, आतंकवादी ढेर उपराष्ट्रपति ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आतंकवादी ठिकानों पर इतनी गहराई तक हमला किया है। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मजबूत गढ़ो...