जैसलमेर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुए भयंकर बस हादसे ने पूरे राज्य को शोक में डाल दिया। दुर्घटना के समय बस में सवार यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई, हादसे में 20 लोगों की मौत हो चुकी है पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने हादसे में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा हाल के वर्षों में इस हाईवे पर हुई सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए तत्काल सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुप...