जैसलमेर, नवम्बर 6 -- जैसलमेर शहर के विजय स्तंभ के पास गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में रखी जेसीबी का ऊपरी हिस्सा ओवरहेड बिजली तारों से टकरा गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, सेना के दो ट्रक जैसलमेर से बॉर्डर की ओर रवाना हुए थे। दोनों ट्रकों पर जेसीबी मशीनें लदी थीं। इनमें से एक ट्रक पर रखी जेसीबी का ऊपरी हिस्सा विजय स्तंभ के पास सड़क किनारे गुजरते समय बिजली के तारों से टकरा गया। टकराते ही जोरदार चिंगारी निकली और कुछ ही क्षणों में ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई। शुरुआती क्षणों में जवानों को इसका अहसास नहीं हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने जब लप...