जयपुर, मई 24 -- जैसलमेर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि एक वन्यजीव कार्यकर्ता और वन विभाग के एक कर्मी समेत चार लोग उस वक्त मारे गए जब उनका कैंपर वाहन एक ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना लाठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को उस वक्त हुई जब पीड़ित इलाके में हिरणों के शिकार की सूचना मिलने पर जांच करने जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण कैंपर वाहन बुरी तरह कुचल गया। इससे उसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई। चारो वाहन में बुरी तरह फंस गए थे। उनको क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वन्यजीव कार्यकर्ता राधेश्याम पेमानी, श्याम विश्नोई, कंवरराज सिंह और वन रक्षक सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्...