नई दिल्ली, जनवरी 10 -- जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-11 पर पुलिस की गाड़ी और एक स्लीपर बस के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की गाड़ी पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में मोहनगढ़ थाना प्रभारी (SHO) बाबूराम सहित तीन कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। हादसा शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे पोकरण थाना क्षेत्र के चाचा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ थाना पुलिस का जाब्ता हिंदू सम्मेलन की सुरक्षा ड्यूटी के लिए पोकरण आ रहा था। इसी दौरान घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के चलते सामने से आ रही स्लीपर बस से पुलिस की गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। कोहरे ने छीनी सड़क की विजिबिलिटी शनिवार सुबह...