जैसलमेर, फरवरी 17 -- राजस्थान के जैसलमेर में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसे हालात बनने की खबर सामने आई है। यहां जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकली कि नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया। रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान है। जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया। जानिए क्या है पूरा मामला। जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकलने की वजह है, 60 इंच मोटी पाइपलाइन का फटना। यह पाइपलाइन रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के पास है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस पाइपलाइन के जरिए चार शहर पोकरण, बालोतरा, सिवाना और नाचना के 550 गांवों को पानी की आपूर्ती की जाने वाली है। अचानक फटी पाइपलाइन की वजह से बस्ती के घरों में...