जयपुर, अक्टूबर 15 -- राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को हुए भीषण बस अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। हादसे में झुलसे 10 वर्षीय युनुस ने बुधवार सुबह जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार बच्चे की हालत मंगलवार शाम से ही गंभीर बनी हुई थी। अब भी 4 मरीज वेंटिलेटर पर जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों की पहचान का काम जारी है। जोधपुर और जैसलमेर दोनों जगहों पर डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों के अनुसार शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान केवल डीएनए टेस्ट के जरिए ही संभव है। शवों की पहचान में देरी को लेकर कुछ परिजनों ने नाराजगी जाहिर की। इस पर हॉस्पिटल अधीक्षक ने सफाई देते हुए कहा कि-"यह एक संवेदन...