जैसलमेर, दिसम्बर 1 -- जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हादसे को डेढ़ महीना बीत चुका है, लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति के चलते मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 30 नवंबर को हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और यात्री उबेदुला (50) ने जोधपुर एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस दर्दनाक बस हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है। उबेदुला, जो जैसलमेर स्थित केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, 14 अक्टूबर को हुए इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए थे। उन्हें तुरंत गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया था। यहां पिछले डेढ़ महीने से वे मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहे थे। शुक्रवार को उनकी स्थिति एकदम बिगड़ गई और डॉक्टरों के अथक प्रयासो...