जैसलमेर, अक्टूबर 20 -- जैसलमेर बस अग्निकांड की दर्दनाक कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। हादसे में मृतकों का आंकड़ा अब 25 तक पहुंच गया है। रविवार देर रात जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में 30 वर्षीय इमामत ने दम तोड़ दिया। वे 85% झुलस गई थीं और पिछले छह दिनों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थीं। इससे पहले उनके तीन बच्चे-इरफान, यूनुस और हसीना-पहले ही इस भीषण हादसे में जान गंवा चुके थे। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। इमामत के पति पीर मोहम्मद भी हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए थे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने आग लगने के दौरान यात्रियों को बचाने की कोशिश की और बस की खिड़की तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वर्तमान में वे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं। चिकित्सकों क...