जैसलमेर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे एक एसी स्लीपर बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जब हाईवे पर 20 किलोमीटर दूर चलती बस में अचानक आग फैल गई। यात्रियों के अनुसार, देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग बस से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश में लग गए। हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं सहित कुल 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की सहायता से घायलों को तीन एंबुलेंस के जरिए जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। अधिकांश यात्रियों के शरीर के 70 प्रतिशत तक जलने की जानकारी मिली है। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे में 10-12 ...