बहराइच, जून 2 -- रुपईडीहा। क्रिकेट ग्राउंड पर नाइट टूर्नामेंट के पांचवें दिन दो मैच खेले गए। सीमांचल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता की सीरीज में पहला मैच जैसपुर रॉकर्स व स्टार इलेवन नानपारा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसपुर की टीम के सभी बल्लेबाजों ने 10 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार इलेवन नानपारा की टीम शुरू से ही दबाव में रही। यह टीम केवल 82 रन ही बना सकी। जैसपुर की टीम ने 68 रनों से मैच जीत लिया। दूसरा मैच सलमान इलेवन नानपारा व निबिया इलेवन के बीच खेला गया। सलमान इलेवन नानपारा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 90 रन बनाए। जवाब में निबिया इलेवन की टीम 68 रनों पर ही सिमट गई। सलमान इलेवन की टीम 22 रनों से जीत गई। मुख्य आयोजक मोहम्मद जुबेर फारूकी ने अ...