नई दिल्ली, फरवरी 7 -- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रावलकोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दुश्मन घोषित किया। इस कार्यक्रम में जैश के साथ लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जैश का एक नेता कश्मीर के लिए संघर्ष की बात करता सुनाई दे रहा है। उसने कहा कि मोदी और शाह उनके दुश्मन हैं और वे कश्मीर के लिए एकजुट हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) अब हमास को जैश-ए-मोहम्मद के साथ कश्मीर के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रहा है। जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हमास ने इस कार्यक्रम में मंच साझा किया था। व...