सहारनपुर, नवम्बर 8 -- जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में श्रीनगर में पोस्टर लगाने वाले डॉ. आदिल को दो दिन पूर्व श्रीनगर पुलिस कोतवाली सदर बाजार पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। आरोपी एमबीबीएस और एमडी मेडिसन डाक्टर था, जो अंबाला रोड स्थित एक अस्पातल में तैनात था। सूत्र बताते हैं कि अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. आदिल को अस्पातल से बर्खास्त कर दिया है, लेकिन इस पर अस्पताल प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आरोपी आदिल ने सहारनपुर रहते हुए एक महिला चिकित्सक से शादी भी कर ली थी। डॉ. आदिल मूलरूप से अनंतनाग का रहने वाला बताया जा रहा है, जो अब श्रीनगर पुलिस की कस्टडी में है। डॉ. आदिल ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन के समर्थन में पोस्टर लगाकर जम्मू-कश्मीर में हिंसा कराने का प्रयास किया था। इस मामले में श्रीनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किय...