मैनाटांड़, अगस्त 28 -- पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश -ए-मोहममद के तीन आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने पर इंडो नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट है। सीमा सशस्त्र बल की 44 वीं और 47 वीं बटालियन अंतर्गत बीओपी में तैनात अधिकारी व कर्मी काफी सजग है। बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर एसएसबी के द्वारा कड़ी निगाहबानी की जा रही हैं। चिन्हित स्थानों पर जवानों को तैनात कर हर व्यक्ति की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। इस बीच मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इन आतंकियों पर 50 हजार के इनाम की जानकारी दी है। सीमांचल के सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गयी है। सीमावर्ती इनरवा एस‌एसबी बीओपी में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर पर बॉर्डर के आसपास सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है। आने जाने वालों पर कड़ी नजर र...