कुशीनगर, नवम्बर 13 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में जैव हुनर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़े मॉडल्स प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने अतिथियों की सराहना बटोरी। प्रदर्शनी का उद्घाटन बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर की आचार्य डॉ पूजा ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ योगेश मणि त्रिपाठी, प्रो अरिदम विश्वास व प्रो अंशु यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शाहिला बानो के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने विविध विषयों पर प्रोजेक्ट निर्माण किया और प्रदर्शित किया। जिसमें रक्त व शुगर जांच, पावर जेनरेटर का मॉडल, सिंपल मशीन, सोलर सिस्टम, चंद्रयान -3, ग्रीन सिटी, जल के स्त्रोत, वाटर साइकिल, पाइथागोरस का सिद्धांत, त्रिकोणमिति आदि विषय शामिल थे। इसी क्रम में अंग्रेजी, हिंदी, कंप्यूटर, कोडिंग, आर्ट गैलरी ...