रामनगर, मई 29 -- रामनगर। जैव विविधता संरक्षण में जनसहभागिता अहम है। कार्बेट व पीएनजी महाविद्यालय मिलकर जैवविविधता संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह बात बतौर मुख्य अतिथि कार्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कही। गुरुवार को कॉर्बेट के निदेशक ने महाविद्यालय में स्थापित हिमालयी औषधि ज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। उन्होंने महाविद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की। इसके बाद पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में जैव विविधता संरक्षण और जनभागीदारी शीर्षक पर हुई संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने की। उन्होंने कहा कि जैवविविधता संरक्षण में जनचेतना जगाने की दिशा में महाविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। विशिष्ट अतिथि प्रो. एसडी तिवारी ने जिम्मेदारी से कार्य...