औरंगाबाद, जून 17 -- मदनपुर प्रखंड के उमगा पंचायत के सहियारी गांव में लगभग पांच सौ वर्ष पुराना विशाल बरगद का पेड़ राज्य सरकार द्वारा जैव विविधता विरासत में शामिल किया गया है। हेरिटेज ट्री ऐप पर डाउनलोड और विरासत परिषद के भौतिक सत्यापन के बाद इसे विरासत वृक्ष की श्रेणी में चुना गया। यह औरंगाबाद जिले का पहला बरगद है, जिसे यह सम्मान मिला। इस फैसले से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी की लहर है। उनका मानना है कि इससे सहियारी गांव के विकास का नया रास्ता खुलेगा। खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, मुखिया सुशीला देवी, जिला परिषद सदस्य कंचन कुमारी, एसएचजी फेडरेशन अध्यक्ष विमला देवी, रामप्रवेश मांझी, दिलकेश्वर मांझी, पूर्व मुखिया किरण देवी और जयराम रिकियासन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...