पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पीलीभीत। टीएक्स टू और कैट्स अवार्ड पा चुके पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जैव विविधता को लेकर जब तब चर्चा होती है। वन्यजीवों के अनुकूल यहां की आबोहवा के बाद अब पीटीआर के जल स्त्रोत और यहां के वेटलैंड में कल कल करता पानी भी गुणवत्ता में उच्चकोटी का होने का प्रमाण मिला है। मुंबई आईआईटी के इंजीनियर यतेंद्र अग्रवाल जंगल वन्यजीव और जैवविविधता पर काम करते हैं। दुधवा के बाद पीटीआर में भ्रमण के बाद इंजीनियर यतेंद्र ने पीटीआर में जल स्त्रोत का भ्रमण किया। यहां की नैसर्गिक खूबसूरती को देखने के बाद यहां वन्यजीवों द्वारा प्रयोग में लिए जाने वाले पानी की क्वालिटी को देखा। जंगल में जहां जहां भी जलाश्य तालाब या सोलर पंप की स्थितियां दिखीं। वहां पानी की पोषकता को उन्होंने खास तौर के यंत्र से जांचा। क्वालिटी इंडेक्स पर खरा इंजीनियर यतेंद्र...