आरा, सितम्बर 16 -- पीरो, संवाद सूत्र। जैव विविधता परिषद् और भोजपुर वन प्रमंडल के तत्वावधान में पीरो के एक सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन बिहार राज्य जैव विविधता परिषद् पटना के संयुक्त निदेशक हेमकांत राय और भोजपुर वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदुमन गौरव ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जैव विविधता प्रबंधन समितियों के कार्य, कर्तव्य और दायित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। कार्यशाला में शामिल पीरो के 30, चरपोखरी के 20, जगदीशपुर के 15, सहार के 20, तरारी के 20 और अगिआंव की 15 समितियों के 120 सदस्यों ने हिस्सा लिया। मौके पर मौजूद बिहार राज्य जैव विविधता परिषद् पटना के उप निदेशक मिहिर कुमार झा, डॉ नीरज कुमार, पंकज चक्रवती और दीपक कुमार पाण्डेय ने कार्यशाला को सफल बनाने का हरसंभव प्रयास किया...