लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर वन विभाग राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने जा रहा है। हर वर्ष 22 मई को जैव विविधता दिवस मनाने के उपलक्ष्य में वन विभाग 22 मई गुरुवार को गोमतीनगर के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय संगोष्ठी में लोगों को विचार रखने के लिए आमंत्रित किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री होंगे। अवध वन प्रभाग के वनाधिकारी सितांशु पांडेय ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता का विषय प्रकृति तथा सतत विकास के साथ सामंजस्य है। इसी विषय पर संगोष्ठी को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जहां लोग अपने अपने विचार रखेंगे। ताकि जैव विविधता के प्रयासों को लोगों के सामंजस्व से और बेहतर किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...