फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद। जैव विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2025 को फरीदाबाद में प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास थीम के तहत मनाया गया। इस अवसर पर 'ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों की याद में अलीपुर, गढ़खेड़ा, सिरोही सहित कई गांवों में स्मृति पौधारोपण अभियान चलाया गया। छात्रों, स्थानीय लोगों और जैव विविधता समितियों ने इसमें भाग लिया। जिला समन्वयक रूपाली राय ने जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरक बातों से लोगों को जागरूक किया। यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और शहीदों को सम्मान देने की सुंदर मिसाल बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...