मेरठ, मई 17 -- आरजी पीजी कालेज की प्लांट कंजर्वेशन सोसाइटी में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस उपलक्ष्य में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेरठ कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डाक्टर सीमा मलिक मुख्य वक्ता रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने विचार रखते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता डॉ. सीमा मलिक को प्लांट कंजर्वेशन सोसायटी की तरफ से औषधीय पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम की कन्वीनर वनस्पति विज्ञान विभाग पीजी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर गरिमा मलिक रहीं और आर्गनाइजेशन सेक्रेटरी डॉक्टर मधु मलिक रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...