जहानाबाद, जनवरी 20 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। एसएस कॉलेज एवं गौरैया बिहग फाउंडेशन, नालन्दा के बीच जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरणीय जागरूकता, शोध अभिवृद्धि, पारिस्थितिकी संतुलन तथा धारणीय पर्यावरणीय अभ्यासों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. दीपक कुमार, गौरैया बिहग फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय, आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार एवं ईको क्लब के अध्यक्ष सह जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण दीपक की उपस्थिति रही। इस अवसर पर ईको क्लब अध्यक्ष प्रो. प्रवीण दीपक ने कहा कि दो प्रतिष्ठित संस्थाओं के बीच हुआ यह समझौता जैव विविधता संरक्षण, अकादमिक लर्निंग, शोध एवं पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में सामुदायिक सहभागिता को नई दिशा प्रदान ...