जहानाबाद, मई 22 -- वन एवं खनन क्षेत्रों के अंधाधुंध दोहन से परहेज करने पर जोर एसएस कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एसएस कॉलेज के भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्नेहा स्वरुप ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम वैज्ञानिक और भौतिक उपलब्धियों को प्राप्त करने के बावजूद हम जल, भोजन, आवास, कपड़ा, दवा जैसी मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राणवंत पारिस्थितिक तंत्र पर निर्भर हैं। इस तरह जैव-विविधता हमारे लिए आर...