रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- पंतनगर, संवाददाता। प्रदेश में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए रूस की सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन और उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद (यूसीबी) के बीच समझौता (एमओयू) हुआ है। इस एमओयू पर परिषद की ओर से निदेशक डॉ. संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने बताया कि इस सहयोग से प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं, संकाय प्रतिनिधियों और वैज्ञानिकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही शैक्षणिक एवं अनुसंधान आदान-प्रदान के तहत वे एक-दूसरे देशों का भ्रमण कर सकेंगे। डॉ. संजय कुमार इन दिनों पंत विवि के प्रतिनिधिमंडल के साथ रूस के शैक्षणिक भ्रमण पर हैं। इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के निदेशक ...