रुद्रपुर, जुलाई 21 -- पंतनगर। जागरूकता व कौशल विकास कार्यक्रम के तहत हीरावती माधवानंद सरस्वती शिशु मन्दिर, शांतिपुरी नंबर 2 के 20 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों के दल ने सोमवार को जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी का शैक्षणिक भ्रमण किया। यहां विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास के साथ जैव प्रौद्योगिकी की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। परिषद निदेशक डॉ. संजय कुमार के निर्देश के तहत वैज्ञानिक डॉ. मणिंद्र मोहन, डॉ. कंचन कार्की व डॉ. सुमित पुरोहित ने विद्यार्थियों को परिषद में चल रहे शोध कार्यों से अवगत कराया। यहां वैज्ञानिक विद्यालय की अध्यापिका पिंकी पुरोहित व तनुजा पांडेय उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...