गंगापार, जुलाई 20 -- विकास खंड प्रतापपुर के करुआडीह स्थित साधन सहकारी समिति आराखुर्द कैम्पस में 'अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा किया गया। नाबार्ड के प्रयागराज डीडीएम अनिल शर्मा व बैंक आफ बड़ौदा प्रयागराज के एलडीएम मणि प्रकाश मिश्रा ने जैव ग्राम, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, जलवायु स्मार्ट कृषि व सौर ग्राम आदि की चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास को बढ़ावा देना है। खेती के विविध तरीके सुझाते हुए रासायन मुक्त खेती (जैविक खेती), पर्यावरण अनुकूल खेती (प्राकृतिक खेती), जलवायु के अनुसार अनुकूल कृषि तकनीक (क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर) और सौर ऊर्जा पर आधारित ग्राम विकास (सोलर विलेज) के बारे में सविस्ता...