कानपुर, नवम्बर 22 -- ब्लॉक सभागार में कृषक गोष्ठी व जागरूकता प्रशिक्षण में किसानों को खरीफ की फसलों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जैव उर्वरक खेती के बारे में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जानकारी देते हुए बेहतर उपज पाने के गुर बताए गए। धान व ज्वार फसलों में अधिक उत्पादन कैसे पाए इसके बारे में जानकारी देते हुए लाभों के बारे में बताया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.ओम नारायण पाल द्वारा बासमती धान व ज्वार के बारे में भी बताया गया,तथा फसल में कीटनाशक दवा डालने का तरीका समझाया गया। इससे अधिक पैदावार की बात कही। उन्होंने यूरिया, डीएपी खाद का इस्तेमाल खेतों में कम से कम करने पर मिट्टी की गुणवत्ता में प्रभाव पड़ने की बात कही। गेहूं की फसल में 21 से 25 दिन के अंदर 1 इंच पानी लगाने से 42 दिन के अंदर गेहूं में कल्ले निकल आते हैं। अधिक पानी भर देने से ग...