शामली, अप्रैल 5 -- किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले और शुगर मिल से रिटायर्ड कारोबारी केपी सिंह जैविक गुड़ तैयार कर देश के विभिन्न राज्यों में क्षेत्र की पहचान बना रहे है। जैविक गुड़ बनाने के लिए किसानों को गन्ने का अच्छा भाव देकर गन्ने की केमिकल रहित खेती कराते हैं। गन्न के रस से बने गुड़ और अन्य उत्पाद की मांग देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ रही है। जिसको लेकर केपी सिंह के साथ उनके पुत्रों ने भी सहयोग कर अब देश के साथ साथ विदेशों में भी झिंझाना का ढंका बजाने का दृढ़ संकल्प लिया है। यह अच्छी सेहत के लिए बेहतर है। साथ ही कारोबार से टेक्स के माध्यम से देश का उद्धार हो रहा है। देश-प्रदेश की सरकारें सभी को आत्मनिर्भर होने के लिये अग्रसर कर रही है। वहीं, जनपद शामली के झिंझाना मे आत्मनिर्भर हो रहे कस्बा ऊन निवासी केपी सिंह के उद्यम जैविक उत्पादों ...