खगडि़या, जुलाई 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के बन्देहरा चौक के पास नाबार्ड द्वारा केला किसानो के बीच जैविक खेती एवं जलवायु अनुकूल खेती पर जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रमंमगलवार को किया गया। जहां नाबार्ड समर्थित केला के थंब से रेशा निकालने की परियोजना चल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री मति पूजा भारती ने कहा कि हमलोग केला उत्पादक किसानों को जैविक विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। केला किसानों के केला बीज से लेकर बाजार तक सभी पहलूओं पर काम करने का योजना बनाया गया है। किसानों के केला में लगने वाले गलका रोग के लिए केला अनुसंधान केंद्र, हाजीपुर से वैज्ञानिक बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। साथ ही साथ मिट्टी जांच के लिए उचित संस्थान से बात कर उन्हें मिट्टी ...