मुंगेर, जुलाई 29 -- नवहट्टा। नाबार्ड द्वारा कोशी बांध के अन्दर के केदली गांव में किसानो के बीच जैविक खेती एवं जलवायु अनुकूल खेती पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि हमलोग जैविक खेती करने वाले किसानों को जैविक विधि से खेती करने हेतु प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। बैंक औफ इंडिया, डुमरा के शाखा प्रबंधक अमरदीप कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र अगवानपुर के वैज्ञानिक मो. नदीम द्वारा जैविक खेती करने वाले किसानों को बीज से लेकर बाजार तक सभी पहलुओं पर काम करने का योजना बताया गया। साथ ही साथ मिट्टी जांच हेतु उचित संस्थान से बात कर उन्हें मिट्टी जांच कराने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन जे बी एफ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनिल कुमार पैक्स अध्यक्ष,केदली, नवहट्टा सहित चार दर्जन से अधिक लोग उ...