मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भटौलिया स्थित एमबीआरआई परिसर में मंगलवार को सरैया किसान फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से जलवायु अनुकूल कृषि एवं जैविक खेती विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) सुमन प्रभाकर ने किया। उन्होंने जैविक खेती पर बल देते हुए कहा कि जैविक खेती से न केवल हमारी मिट्टी उपजाऊ बनी रहती है, बल्कि इससे उत्पादित अनाज भी स्वास्थ्यवर्धक होता है। वैज्ञानिक डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता घट रही है। इस अवसर पर एफपीओ के अध्यक्ष अविनाश कुमार, कौशल्या फाउंडेशन के चंद्रमणि कुमार, गोल्डेन कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...