सहारनपुर, सितम्बर 10 -- जैविक खेती में रुपये निवेश कर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर किसान से 15.45 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सदर बाजार में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र आनंद विहार निवासी जैल सिंह लांबा किसान हैं। उन्होंने दर्ज कराए कराए मामले में बताया कि रामपुर मनिहारान निवासी विराट से उनकी जान पहचान है। इसके जरिए वह स्टेप फार्मिंग इंडिया कंपनी के संपर्क में आए। कंपनी को हाजी इकराम चलाता है। वह कंपनी का प्रोपराइटर है। 13 दिसंबर 2022 को उन्हें बताया कि यह कंपनी केंचुआ खाद प्लांट और जैविक खेती का कारोबार करती है। निवेश पर हर म...