कौशाम्बी, जनवरी 13 -- नेवादा विकासखंड के गोविंदपुर गांव में मंगलवार को जैविक खेती आधार योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष अमित सिंह, ऊधौ सिंह, सुजीत दिवाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ ने उपस्थित किसानों से कहा कि जैविक खेती स्वस्थ जीवन की मजबूत आधारशिला है। किसानों को रासायनिक खेती से हटकर जैविक खेती अपनाने के लिए अब आगे आने की जरूरत है। जैविक खेती से उपजे अनाज को खाने से न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा बल्कि कृषकों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस मौके पर उन्होंने गोविंदपुर नेवादा ग्राम को गोद लेने की घोषणा करते हु...