किशनगंज, दिसम्बर 19 -- पोठिया। निज संवाददाता किशनगंज स्थित डॉ. कलाम कृषि कॉलेज के किसान प्रशिक्षण केंद्र में पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया। गोइंग टू स्कूल संस्था द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 दिसंबर से लगातार 23 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी है,जिसमें किशनगंज जिले के कुल 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को जैविक खेती की आधुनिक एवं व्यावहारिक तकनीकों से अवगत कराना है। प्रशिक्षण के दौरान जीवामृत, बीजामृत, पंचगव्य, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक कीट एवं रोग प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य संरक्षण तथा सतत कृषि प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत व्याख्यान एवं व्यवहारिक सत्र आयोजित किए जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन.सह.प्राचार्य के. सत्यनारायण ने अपने स...