बदायूं, मई 31 -- यूपीडास्प द्वारा संचालित नमामि गंगे जैविक खेती (ईओएफसी) परियोजना के द्वितीय चरण के लिए चयनित ब्लाक उसावां, कादरचौक, उझानी, सहसवान एवं दहगंवा में गठित सौ समूहों को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय बर्ष का खरीफ प्रशिक्षण एक से 29 मई तक दिया गया। जिसमें किसानों को सूमहबार तकनीकी खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक डॉ. विवेक कुमार गौरव, कार्यदायी संस्था बायोसर्ट इण्टरनेश्नल के जिला प्रभारी लवकुश मिश्रा व संबधित एलआरपी व किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...