पटना, मई 20 -- उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कृषि में सरल हिन्दी शब्दों का प्रयोग करने की सलाह दी। मंगलवार को बामेती में राज्य स्तरीय खरीफ महाभियान सह कर्मशाला का उद्घाटन करते हुए हुए उन्होंने कहा कि खरीफ के स्थान पर शारदीय और रबी के बदले बासंतीय शब्द का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और जलवायु अनुकूल टिकाऊ खेती के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। महाभियान के तहत किसानों तक नई कृषि तकनीक का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज समय पर किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बेहतर होगी। मिट्टी जांच रिपोर्ट के आधार पर खेतों में संतुलित उर्वरक के उपयोग से उत्पादन लागत कम होने के साथ ही फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। ...