बाराबंकी, मई 14 -- बाराबंकी। पल्हरी प्रक्षेत्र उपकृषि निदेशक कार्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी व आत्मा योजना के तहत किसान मेला का आयोजन किया गया। कृषि वैज्ञानिक व अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डीएम शशांक त्रिपाठी ने फसल चक्र अपनाने के साथ किसानों को जैविक खेती और पशुपालन के लिए प्रेरित किया। उपकृषि निदेशक श्रवण कुमार द्वारा खरीफ में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगवाए गए थे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने किसान मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। ड्रोन उद्यमकर्ता दिव्यांशु पटेल से स्प्रे करने की तरीका पूछा। किसानों के हित को लेकर होने वाले फायदे की जानकारी ली। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेकर आपदा में फसलों के नुकसान से क्षतिपूर्ति के लिए जागरुक क...