गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय जैविक संस्थान गाजियाबाद द्वारा मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए 28 किसानों को जैविक खेती में 21 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पांच फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी मंगलवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण में कुल 19 वैज्ञानिकों ने जैविक खेती के अलग-अलग विषयों पर बात की व प्रैक्टिकल कर उनको सिखाया। साथ ही प्रशिक्षण में आए हुए 28 किसानों को केंद्र में एक-एक प्लॉट उपलब्ध कराया गया। जिसमें सभी किसानों ने अपने-अपने राज्यों में होने वाली प्रमुख खेती कि फसलों को जैविक खेती के आधार पर उगाया। प्रशिक्षण के दौरान खेती के लिए गोमूत्र से बनने वाली कीटनाशक दवाओं को बनाना सिखाया गया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर गनगेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में देश के विभिन्न हिस्सें जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक , ...