बहराइच, मई 28 -- नानापरा, संवाददाता। जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों की मदद के उद्देश्य से नेचर बायो फूडस लिमिटेड ने इकोलाइफ फाउंडेशन के माध्यम से नानपारा क्षेत्र के जैविक किसानों को त्रिपाल वितरित किए। यह त्रिपाल फसल की कटाई के बाद अनाज को सुरक्षित रखने, उसे बारिश और धूप से बचाने के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। नेचर बायो फूड्स के परियोजना प्रबंधक मोहित तिवारी ने बताया कि यह कदम किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनके उत्पादन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। वितरण कार्यक्रम के दौरान किसानों को त्रिपाल के सही उपयोग और भंडारण तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर नेचर बायो फूड्स के अधिकारी अनुज पांडे, दीनानाथ वर्मा, रामेंद्र मौर्य, पवन वर्मा व किसान सदस्य उपस्थित रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...