खगडि़या, जून 9 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए पक्का वर्मी कंपोस्ट इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यानि किसानों को पक्का वर्मी कंपोस्ट इकाई बनाने के लिए पांच हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में 275 युनिटका लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इधर आत्मा के उप परियोजना निदेशक भारत भूषण ने बताया कि चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत राज्य स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पक्का वर्मी कंपोस्ट इकाई के लिए आवेदन लिया जा रहा है। आगामी 15 जुलाई तक किसान अपना आवेदन कर सकते हैं। किस प्रखंड को कितना है लक्ष्य: कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया प्रखंड के लिए 55 युनिट, अलौली प्रखंड के लिए 45, मानसी के लिए 20, चौथम के लिए 25, गोगरी के लिए 50, परबत्ता के लिए 45 व बेलदौर प्...