मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र मलपुरा लक्ष्मीपुर में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को मिट्टी संरक्षण, जैविक खेती और आधुनिक मृदा प्रबंधन तकनीकों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार ने किसानों का स्वागत करते हुए की। उन्होंने कहा कि यदि मिट्टी का संरक्षण समय रहते नहीं किया गया, तो भविष्य में खाद्यान्न सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। उन्होंने जैविक खेती और बेहतर भूमि प्रबंधन को समय की जरूरत बताया। विशेषज्ञों ने दिए तकनीकी सुझाव ग्राम मलपुरा के प्रधान रिफाकत ने मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र की उपयोगिता और किसानों के लिए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कृषि वैज्ञानिक अविनाश चौहान ने दलहनी फसलों के महत्व ...