गोंडा, अक्टूबर 4 -- गोण्डा, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम की ओर से बेलवानोहर गांव में शनिवार को स्वच्छता व सूक्ष्म जैविक कृषि अवशेष प्रबंधन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य रेनू दुबे ने की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आवश्यकता नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास की बुनियाद है। प्रसार वैज्ञानिक डॉ. सुधांशु ने कहा कि स्वच्छता बीमारियों से बचाव का सबसे सरल और कारगर उपाय है। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि खेतों और गांव में स्वच्छ वातावरण पशुओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केवीके अध्यक्ष डॉ.सीएम त्रिपाठी ने बताया कि फसल अवशेषों का सही प्रबंधन किसानों के लिए उर्वरक लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने का आसान तरीका है। गृह व...